नौकरी छोड़ दें काम नहीं करनेवाले अफसर : रघुवर
रांची : सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. सरकार की उपलब्धियां बतायी. अफसरों को चेतावनी भी दी, कहा : काम नहीं करनेवाले अधिकारी स्वेच्छा से नौकरी छोड़ कर चले जायें. फांकीबाजी नहीं चलेगी. अधिकारी जनता के सेवक हैं, उन्हें काम करना ही होगा, इस बात का हमेशा ख्याल रखें. हमें अगले तीन साल में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास में किया गया था.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत भी की. सीएम ने कहा : राज्य विरासत में मिली समस्याओं से जूझ रहा है. सरकार ने इन समस्याओं को समाप्त करने के लिए नींव रखी है. इसी क्रम में वर्षों से लंबित स्थानीय नीति को परिभाषित किया. इससे रोजगार के द्वार खुले. कानून सरल और आम व्यक्ति को शक्ति देनेवाला होना चाहिए. विकास ऐसा पहलू है, जिसे सिर्फ नौकरशाही के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता है.
सिस्टम से काम करने की जरूरत : उन्होंने कहा : विकास के लिए नौकरशाही को पेशेवर बनना होगा. फाइल में लाइफ लाना होगा.
राजनेता को नहीं और नौकरशाही को हां करने का गुण सीखना चाहिए. तभी शासन पर जनता का विश्वास बढ़ेगा. विकास के लिए पांच अमृत हैं- जल, ऊर्जा, ज्ञान, सुरक्षा व जन शक्ति . इनमें सामंजस्य स्थापित कर चलने से रोजगार और आय में इजाफा होगा. इसके लिए सिस्टम से काम करने की जरूरत है.