एक करोड़ रूपए तक का कर्ज चुकाने के लिए रिजर्व बैंक ने दिया 90 दिनों का समय

एक करोड़ रूपए तक का कर्ज चुकाने के लिए रिजर्व बैंक ने दिया 90 दिनों का समय
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मुंबई। नोटबंदी से प्रभावित लोगों को बड़ी राहत देते हुए रिजर्व बैंक ने एक करोड़ रूपए तक के लोन को चुकाने के लिए 90 दिनों का समय दिया है। 1 करोड़ तक का होम लोन, कार, कृषि और व्यावसायिक लोन लेने वालों को किस्त चुकाने के लिए 60 दिन की जगह अब 90 दिन का समय देने की घोषणा की गई है।
रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में कहा कि 21 नवंबर को लोन चुकाने के लिए जो 60 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था, उसमें 30 दिन का अतिरिक्त समय दिया जाता है। ऐसे में कर्जदारों को उनके खाते को एनपीए बनने से रोकने के लिए 90 दिन की राहत मिल गई है। यह व्यवस्था एक नवंबर से 31 दिसंबर, 2016 तक के कर्ज बकाये पर लागू होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रूपए का नोट बंद करने की घोषणा की थी। इससे बाजार में नकदी का संकट पैदा हो गया था, जिससे बाजार में कारोबार की रफ्तार लगभग थम गई थी। ऐसे में कर्जदारों की भुगतान की क्षमता पर असर पड़ा।
रिजर्व बैंक की यह राहत कारोबारी पूंजी के लिए या फसल के लिए लिए गए एक करोड़ रुपए और उससे कम के कर्ज पर लागू होगी। यह नियम बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों दोनों के कर्जों के मामले में लागू होगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *