भारत के फैसले पर ट्रंप ने मोदी और भारतीयों को सराहा, कहा- इसे भुलाया नहीं जा सकता
वाशिंगटन : अमेरिका इस वक़्त कोरोना की मार के चलते संकट से गुजर रहा है. इस समय में अमेरिका ने अपने मित्रो देशो के साथ भारत से भी मदद मांगी थी. जिसके बाद भारत में अमेरिका की मदद करने का फैसला किया और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को मंजूरी दे दी. जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया और भारत और भारतीयों की तारीफ की और कहा मुश्किल समय में भारतीयों की मदद को भुलाया नहीं जा सकता.
ट्रंप ने कहा, ‘असाधारण परिस्थितियों के लिए दोस्तों के बीच घनिष्ठ सहयोग की आवश्यकता होती है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर निर्णय लेने के लिए भारत और भारतीय लोगों को धन्यवाद। इसे भुलाया नहीं जा सकेगा! इस लड़ाई में न केवल भारत, बल्कि मानवता की मदद करने में अपने मजबूत नेतृत्व के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया।