कलेक्टर ने राजधानी में लागू की धारा 144, जनता से की अपील यथासंभव घर पर ही रहें जनता
रायपुर: कलेक्टर एस भारतीदासन ने कोरोना से संक्रमण से बचाव के लिए रायपुर में धारा 144 लागू की है। उन्होंने कहा कि जनता यथासंभव घर पर ही रहे। मॉल और सुपर मार्केट बन्द करने का निर्णय लिया गया है, छोटी दुकान खुली रहेगी।
इस दौरान समता कॉलोनी, गुढ़ियारी, चौबे कॉलोनी की सभी दुकान, मदिरा दुकान, बन्द की जाएगी। समता में जहाँ एक पॉजिटिव केस पाया गया है वहाँ ज्यादा सतर्कता है। एसएसपी आरिफ शेख ने कहा कि कर्फ्यू जैसे हालात नही है। लोगों को घबराने की भी जरूरत नही है। धार्मिक समूह जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च में बैठक से बचें। इसके पूर्व अन्य आयोजनों सहित कलेक्टर कार्यालय से जारी एनओसी को भी रद्द किया जा चुका है।