पर्यटन विभाग ने होटल, मोटल और रिसार्ट आदि के लिए जिला कलेक्टरों को जारी किए निर्देश
रायपुर : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के पर्यटन स्थलों में सामाजिक और सामूहिक आयोजनों की अनुमति प्रदान नही करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं। इस संबंध में पर्यटन विभाग द्वारा आज यहां मंत्रालय से परिपत्र जारी कर दिया गया है।
कलेक्टरों से कहा गया है कि सामान्तः पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़-भाड़ से संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है, इसलिए पर्यटन स्थलों में किसी भी प्रकार के सामाजिक-सामूहिक आयोजनों को यथासंभव अनुमति नही दी जाए। पर्यटन स्थलों में कोई भी ऐसी गतिविधि जिससे पर्यटक समूह एकत्रित हो, उन्हें रोका जाए। होटल, मोटल, रिसार्ट अथवा अन्य विश्राम गृहों में विदेशी नागरिकों के आगमन की जानकारी प्राप्त करें और यदि विदेशी पर्यटक पाए जाते हैं तो उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टरों से कहा गया है कि जिला स्तर पर संचालित होटल, मोटल, रिसार्ट के संचालक एवं टूर आपरेटर्स के साथ समन्वय कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देवें, ताकि लोगों में जागरूकता बढ़े।