अपहृत लीबियाई विमान के यात्री स्वदेश रवाना
माल्टा :अपहृत लीबियाई विमान के यात्री भूमध्यसागर के द्वीप से रवाना हो गये हैं। वे सभी अब अपने देश लौट रहे हैं। इस विमान को एक दिन पहले ही मार्ग में परिवर्तन करके माल्टा ले जाया गया था।
माल्टा के गृह मंत्री कामेर्लो अबेला ने कहा कि यात्री शनिवार तड़के माल्टा से रवाना हो चुके हैं। गृह मंत्री ने सेना और पुलिस के कार्यों की विशेष रूप से प्रशंसा की है। गौरतलब है कि लीबिया के दो विमान अपहरणकर्ताओं ने यूरोप में शरण देने और दिवंगत तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी के सम्मान में एक नये राजनीतिक दल के गठन की मांग को लेकर एक घरेलू उड़ान के मार्ग में परिवर्तन कर दिया था।
कई घंटों की बातचीत के बाद ही यह गतिरोध उस वक्त समाप्त हो सका, जब अपहरणकर्ताओं ने विमान में सवार 117 लोगों को मुक्त करते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। इन दोनों अपहरणकर्ताओं की पहचान नाम मोसा साहा और अहमद अली के रूप में की गई थी। विमान को मुक्त किए जाने के बाद अधिकारियों ने यात्रियों से भी पूछताछ की थी। यह विमान दक्षिण-पश्चिम लीबिया में सेभा से त्रिपोली जा रहा था।