भड़काऊ बयान देने वाले वारिस पठान पर असदुद्दीन ओवैसी ने की कार्रवाई

भड़काऊ बयान देने वाले वारिस पठान पर असदुद्दीन ओवैसी ने की कार्रवाई
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन प्रमुख ओवैसी ने वारिस पठान के मीडिया से बात करने पर लगा दी रोक. ऐसा वारिस पठान के भड़काऊ बयान देने के बाद पार्टी की किरकिरी होना मन जा रहा है. इस प्रतिबन्ध के बाद जबतक पार्टी इजाजत नहीं देगी तबतक वारिस पठान सार्वजनिक रूप से बयान नहीं दे पाएंगे.

बतादें नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ कर्नाटक के गुलबर्गा में जनसभा के दौरान वारिस पठान ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा था, ‘हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी हैं. यह बात याद रख लेना.’ जिसके बाद उनकी आलोचना की गई, असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस बयान की निंदा की थी और अब पठान के खिलाफ यह कदम उठाया गया है.

इधर मीडिया सूत्रों के मुताबिक किरकिरी होने के बाद वारिस पठान ने अपने बयां के लिए माफ़ी मांग ली है. उन्होंने कहा की राजनीतिक साजिश के चलते उनके बयां को तोड़मरोड़ कर दिखिय गया है. उन्होंने कहा की अगर मेरे शब्द से किसी को ठेस पहुंची है तो मई माफ़ी माँगता हूँ क्योकि मई इस देश का सच्चा नागरिक हूँ.

https://twitter.com/Im_SyedIbrahim/status/1231214266423758848
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *