WHO का बड़ा फैसला, कोरोनावायरस को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया
जिनेवा: डब्लूएचओ ने कोरोनावायरस को अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया. डब्ल्यूएचओ की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन आपात समिति की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दुनिया भर में 8,200 से अधिक संक्रमित मरीज हैं, जिसे देखते हुए कोरोनावायरस को एक वैश्चिक स्वास्थ्य आपात घोषित किया जाना चाहिए.
बतादें चीन में फैला कोरोना वायरस दुनिया के कई देशों में दस्तक दे रहा है. अकेले चीन में ही इस वायरस से मरने वाले लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है. इसके साथ ही पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में इसके मरीज होने की सम्भावन अभी व्यक्त की जा रही है.
भारत में भी इस वायरस से बचने के लिए पुख्ता इन्तिजाम किए जा रहे है. विश्व के सभी देशो ने चीन में अपने नागरिको को जल्द ही स्वदेश लाने के भी इन्तिजाम किए है. विदेश से आने वाली सभी फ्लाइट के सवारों को सघन जाँच से गुजरना भी पढ़ रहा है.