पीएम मोदी की रैली से पहले शरारती तत्वों ने होर्डिंग में आग लगाई
कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमवार को कानपुर में होने वाली परिवर्तन रैली के पहले शहर में लगे रैली के होर्डिंग में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी दे दी गई है.
दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के कांग्रेस कार्यालय तिलक हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की पोल खोल प्रदर्शनी लगाई तथा विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने रविवार को बताया कि शनिवार आधी रात के बाद काकादेव इलाके के सर्वोदयनगर में कुछ अज्ञात लोगों ने प्रधानमंत्री की रैली की होर्डिंग में आग लगा दी.
इसकी सूचना जब भाजपा नेताओं को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी एसएसपी कानपुर आकाश कुल्हरी को दी. इस पर एसएसपी ने काकादेव पुलिस को तुरंत एफआईआर लिखने के आदेश दिए और पुलिस को आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए.