कांग्रेस-AK पर बरसे शाह, CAA पर कराया दंगा

कांग्रेस-AK पर बरसे शाह, CAA पर कराया दंगा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
हाल में झारखंड की सत्ता छिनने के बाद बीजेपी डैमेज कंट्रोल की नीति के तहत दिल्ली की गद्दी हासिल करने की जीतोड़ कोशिश में जुट गई है। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर बरसे। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के मुद्दे पर कांग्रेस को भी घेरा। शाह ने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी ने सीएए पर जनता को गुमराह किया।

‘राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा ने दंगे करवाए’
शाह ने सीएए के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शनों के दौरान फैली हिंसा के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, ‘सीएए को लेकर जनता को गुमराह करने का काम किया गया। कांग्रेस पार्टी के राहुल बाबा और प्रियंका वाड्रा ने सीएए पर जनता को गुमराह कर दंगे कराने का काम किया है। 1984 में सिखों का नरसंहार हुआ। कई सिख भाई-बहनों का कत्लेआम कर दिया। कांग्रेस की सरकारें उनके घावों पर मरहम नहीं लगाती थी। मोदी सरकार ने हर पीड़ित को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया और जो दोषी थे उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाला।’

ननकाना साहिब हमले और राम मंदिर पर विपक्ष को सुनाई खरी-खरी
गृहमंत्री ने पाकिस्तान के ननकाना साहिब में गुरुद्वारे पर हुए हमले के बहाने भी विपक्षी दलों को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल, राहुल और सोनिया गांधी आंख खोलकर देख लें। पाकिस्तान ने ननकाना साहिब जैसे पवित्र स्थल पर हमला करके सिख भाइयों को आतंकित कर दिया है।’ राम जन्मभूमि को लेकर भी शाह ने विपक्षियों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम जन्मभूमि के मामले को बहुत वर्षों से रोककर रखा थी। वह कोर्ट में इसका विरोध करती थी। सुप्रीम कोर्ट ने अब फैसला दिया है कि राम जन्मभूमि पर मंदिर बनना चाहिए जो देश के करोड़ लोगों की इच्छा थी।

शाह का तंज, चश्मा चढ़ाकर भी काम नहीं दिख रहा
बीजेपी अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार पर भी जमकर जुबानी तीर चलाए। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी ने दिल्ली के लिए क्या किया जरा बताइए। आपने कहा था कि 20 कॉलेज बनाएंगे, ये कॉलेज कहां गए पता नहीं। पांच हजार से ज्यादा स्कूल बनाने का वादा किया था, मैं चश्मा चढ़ाके देख रहा हूं कि कहां स्कूल बने, पर कहीं नहीं दिखता।’


पढ़ें
:

केजरीवाल सरकार पर बरसे अमित शाह
शाह ने दिल्ली में कच्ची बस्तियों को पक्का करने को लेकर जारी राजनीतिक घमासान पर कहा, ‘अभी तक सभी राजनीतिक दल अनाधिकृत कॉलोनियों के साथ राजनीति करते रहे, बहानेबाजी किया करते थे। नरेन्द्र मोदीजी ने एक ही झटके में सारी अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत कर दिया। केजरीवालजी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम नहीं होने दिया, आयुष्मान भारत योजना भी लागू नहीं करने दिया।’

कार्यकर्ताओं को घर-घर तक पहुंचने का दिया संदेश
बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मोहल्ला सभा करने और घर-घर पहुंचने की अपील की। शाह ने कहा, ‘आज का यह दृश्य बता रहा है कि फरवरी के अंत में दिल्ली में किसकी सरकार बनने वाली है। मैं मीडिया के मित्रों से कहना चाहता हूं कि ये जनता नहीं है, इतनी बड़ी संख्या में बूथ के चुनिंदा कार्यकर्ता हैं। बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास मौका है कि दिल्ली के घर-घर में जाकर हमारी नीतियां जनता तक पहुंचाएं। बीजेपी को चुनाव सभाओं से नहीं लड़ना है, बल्कि घर-घर जाकर लड़ना है। मोहल्ला मीटिंग करके लड़ना है। इस मोहल्ला मीटिंग की शुरुआत मैं ही करने जा रहा हूं।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.