ISC: इनोवेट…प्रॉस्पर, वैज्ञानिकों को मोदी मंत्र

ISC: इनोवेट…प्रॉस्पर, वैज्ञानिकों को मोदी मंत्र
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

बेंगलुरु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में के 107 वें सत्र में युवा वैज्ञानिकों के लिए अजेंडा दिया- इनोवेट, पेटेंट, प्रोड्यूस और प्रॉस्पर। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत के साइंटिस्ट दुनिया भर में परचम लहरा रहे हैं। न्यू इंडिया को नई तकनीक और नई सोच की जरूरत है। पीएम मोदी ने कहा कि वैसे तो बेंगलुरु गार्डन सिटी है लेकिन रिसर्च और इनोवेशन का ऐसा ईकोसिस्टम विकसित किया है कि हर इंजिनियर, इनोवेटर और साइंटिस्ट का इससे जुड़ना सपना है। यह सपना देश के लिए कुछ कर दिखाने की भावना से जुड़ा हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु अब स्टार्टअप के लिए अच्छा हब बन चुका है। उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि इनोवेशन में भारत ने अपनी रैंकिंग सुधारी है और 52 पर पहुंच गई है।’ वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘न्यू इंडिया को टेक्नॉलजी भी चाहिए और लॉजिकल टेंपरामेंट भी ताकि हमारे आर्थिक विकास को नई दिशा दे सकें। भारत के समाज को जोड़ने का काम में साइंस और टेक्नॉलजी की बड़ी भूमिका है।’

‘विज्ञान से इनोवेशन से जुड़ा है बेंगलुरु’
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारे प्रोग्राम ने पिछले 5 साल में ज्यादा टेक्नॉलजी बिजनस इन्क्यूबेटर का निर्माण किया है। मैं इस उपलब्धि के लिए हमारे वैज्ञानिकों को धन्यवाद कहता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा कि ‘मैं खुश हूं कि नए साल और नए दशक का मेरा पहला प्रोग्राम साइंस, टेक्नॉलजी और इनोवेशन से जुड़ा हुआ है। यह कार्यक्रम बेंगलुरु में हो रहा है और यह शहर विज्ञान और इनोवेशन से जुड़ा है।’

‘पराली जलाने की समस्या के लिए ढूंढना होगा हल’
पीएम मोदी ने कृषि क्षेत्र में टेक्नॉलजी का जिक्र करते हुए कहा कि ‘कृषि अभ्यास में टेक्नॉलजी क्रांति की जरूरत है। उदाहरण के लिए, क्या हम किसानों की पराली जलाने संबंधी समस्या से जुड़ा कोई उपाय ढूंढ सकते हैं?’ पीएम मोदी ने कहा, ‘प्लास्टिक वेस्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट से मेटल को निकालने और उसके दोबारा इस्तेमाल को लेकर भी हमें नई तकनीक, नए समाधान की जरूरत है। आज देश में गर्वनेंस के लिए, जितने बड़े पैमाने पर साइंस एंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।’

‘सस्ते स्मार्टफोन ने खत्म किया विशेषाधिकार’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत में ही बन रहे सस्ते स्मार्टफोन से विशेषाधिकार खत्म हुआ है। अब हर कोई महसूस कर रहा है कि कि वह भी सीधा सरकार से जुड़ा है। ग्रामीण विकास में टेक्नॉलजी और इनोवेशन ने अहम भूमिका निभाई है। स्वच्छ भारत से लेकर आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी योजना है जिनकी सराहना हो रही है यह सब संभव है टेक्नॉलजी की वजह से।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कल ही हमारी सरकार ने तुमकुर में देश के 6 करोड़ किसानों को एक साथ पीएम किसान सम्मान निधि देकर रिकॉर्ड बनाया।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.