पी. चिदंबरम से अब एविएशन घोटाले में पूछताछ
अधिकारियों ने बताया कि प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट के तहत चिदंबरम का बयान दर्ज किया गया। मामला करोड़ों रुपये के कथित उड्डयन घोटाले और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट निर्धारित करने में अनियमितताओं के चलते एयर इंडिया को हुए कथित नुकसान से संबंधित है।
इस मामले में ईडी की जांच राष्ट्रीय एयरलाइन के लिए लगभग 70 हजार करोड़ रुपये में 111 विमान खरीदने से भी जुड़ी है। INX मीडिया मामले में 106 दिनों तक तिहाड़ जेल में रहने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री जमानत पर बाहर हैं। उन्हें पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी।
शीर्ष अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों के साथ जमानत दी है जैसे छूटने के बाद गवाहों से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेंगे और कोर्ट की इजाजत के बगैर विदेश नहीं जा सकते। चिदंबरम को 21 अगस्त को सीबीआई ने अरेस्ट किया था और फिर 16 अक्टूबर ने इसी मामले में ईडी ने अरेस्ट किया था।