उत्तर कोरिया अगली पीढ़ी के हथियार बनाने की ओर
सीओल : उत्तर कोरिया अगली पीढ़ी के हथियार बनाने की ओर अग्रसर हो गया है. अमेरिका के प्रतिबंधो के बाद भी अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओ में लग गया है. इसी कड़ी में उत्तर कोरिया ने अपने सोहे लॉन्च साइट से एक और अहम परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है.
उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा, 13 दिसंबर को 22.41 से 22.48 बजे के बीच सोहे सैटेलाइट लॉन्च साइट से एक और अहम परीक्षण किया गया. केसीएनए के हवाले से उत्तर कोरिया के नेशनल एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस के प्रवक्ता ने कहा, इस परीक्षण से एटमी ताकत बढ़ाने में मदद मिलेगी. हालांकि इस बयान में टेस्ट के बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.
इधर उत्तर कोरिया के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ पाक जॉन चोन ने शनिवार को कहा था कि उनका देश नए हथियार बनाने के लिए नई टेक्नोलॉजी इजाद कर रहा है. जॉन चोन ने कहा, हालिया परीक्षण से जो आंकड़े, अनुभव और तकनीक जुटाए गए हैं, उससे हमें अगली पीढ़ी के हथियार बनाने में मदद मिलेगी.