उत्तर कोरिया ने फिर किया परीक्षण, अमेरिका चौका
वॉशिंगटन : उत्तर कोरिया ने फिर एक अहम् परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने सोहाए उपग्रह परीक्षण स्थल से यह परीक्षण किया है. इसकी जानकारी उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी। जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा यह बेहद चौकाने वाला है. उन्होंने कहा की उनके और किम जोंग-उन के सम्बन्ध बहार अच्छे है और वे इसे अच्छे ही रखना चाहते है.
उत्तर कोरिया के राजदूत किम सोंग ने शनिवार को कहा था कि हमें अब अमेरिका के साथ लंबी बातचीत करने की जरूरत नहीं है और परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत पहले ही ठप पड़ गई है। इसके कुछ घंटों बाद पत्रकारों के एक सवाल पर ट्रंप ने कहा कि हम उत्तर कोरिया पर विचार करेंगे। उत्तर कोरिया का शत्रुतापूर्ण ढंग से पेश आना मेरे लिए चौंकाने वाला होगा।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कई बार बेनतीजा बातचीत कर चुके हैं लेकिन अब यह बातचीत बंद है।