महाराष्ट्र में जल्द बनेगी सरकार मैराथन बैठक के बाद बनी स्तिथि
मुंबई : महाराष्ट्र में जल्द ही सरकार बनाने वाली है. यह बात एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की मैराथन बैठक के बाद सामने आई है. इस बैठक में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी बात हुई जिसपर एनसीपी कांग्रेस और शिवसेना ने हामी भरी है. इसके बाद से लम्बे समय से महाराष्ट्र में चाह आ रहा राजनीतिक घमासान समाप्ति की ओर है.
सरकार बनाने को लेकर बुधवार को एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं की मैराथन बैठक हुई जिसमे सरकार बनाने के हर पहलु पर सघन चर्चा हुई. इस बैठक में प्रदेश के परिदृश्य में सरकार बनाने और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी बात हुई. इसके बाद शुक्रवार को मुंबई में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होगी, जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने शिवसेना को साथ लेने के अपने रुख को शरद पवार से चर्चा करने के बाद सरकार बनाने और लम्बे समय से चाहे आ रहे कशमकश को शांत करने के लिए बदला है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओ जैसे कमल नाथ, अशोक गहलोत से भी चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है.