भारत अब निवेश के लिए सबसे अधिक पसंदीदा देशों में से एक : प्रधानमंत्री

भारत अब निवेश के लिए सबसे अधिक पसंदीदा देशों में से एक : प्रधानमंत्री
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

धर्मशाला : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्गाथान करते हुए कहा की आज भारत निवेश के लिए विश्व में सबसे अधिक पसंदीदा देशो में से है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में उन्होंने कहा की 2014 और 2019 के बीच सुगमता से कारोबार करने की रैंकिंग में भारत 79वें स्थान पर पहुँच गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की सरकार ने पिछले वर्षो के दौरान जो योजना बनाई और लागु की है उनका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. आज इनसे भारत मजबूत स्थिति में है. हमने इन्स्पेटर राज को खत्म किया और निवेशको को मदद देने वाली प्रणाली विकसित की जिससे आज कराबरियो को फ़ायदा हुआ है.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हिमांचल प्रदेश सरकार की भी सराहना की. उन्होंने निवेशको के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना भी की.

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को 2025 तक 50 खरब डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने में सभी राज्‍यों और जिलों की भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि उद्योग पारदर्शी और साफ सुथरी सिस्‍टम चाहता है। जिसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.