पश्चिमी मेक्सिको में विमान दुर्घटना, 5 की मौत
मेक्सिको सिटीपश्चिमी मेक्सिको के मिकोआकन राज्य के अधिकारियों ने बताया कि एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम हो गई। मिकोआकन राज्य अभियोजक कार्यालय ने बुधवार को बताया कि वह मादेरो कस्बे के लास जुंटास में हुई विमान दुर्घटना की जांच कर रहा है। कार्यालय ने बताया कि मरने वालों का फिलहाल यह प्रारंभिक आंकड़ा है। मारे गए लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई है।
नदी में जाकर गिर गया विमान, 5 की मौत
विमान हादसे के दुर्घटना कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि कारणों की पड़ताल की जा रही है। अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। स्थानीय मीडिया के द्वारा शेयर किए गए तस्वीरों में नजर आ रहा है कि विमान अपनी गति के साथ संतुलन नहीं बना सका और एक नदी में जाकर गिर गया।
बताया जा रहा है कि कम क्षमता वाला विमान डुरंगो स्टेट से रवाना हुआ था, लेकिन लास जुटांस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फिलहाल विमान के मलबे को ढूंढ़ने के लिए स्थानीय प्रशासन अभियान चला रहा है।
Source: International