सुनवाई में देरी की असांजे की अपील खारिज
के संस्थापक जासूसी के आरोपों में अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के मामले में सोमवार को ब्रिटेन की एक अदालत में पेश हुए। अदालत ने सुनवाई में देरी करने के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। असांजे मामले की सुनवाई में विलंब करने के प्रयास में थे ताकि उनकी कानूनी टीम को उनके मामले में तैयारी करने के लिए और समय मिल जाए।
वह वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुए। उनका वजन कम नजर आ रहा था लेकिन वह स्वस्थ दिखाई दे रहे थे। असांजे और उनकी कानूनी टीम डिस्ट्रिक्ट जज वैनेसा बाराएस्टर को यह समझाने में विफल रहे कि पहले से ही धीमी गति से चल रहे मामले में और देरी किया जाना उचित है। असांजे के पूर्ण प्रत्यर्पण पर 5 दिवसीय सुनवाई फरवरी के अंत में निर्धारित है और नवंबर व दिसंबर दिसम्बर में अंतरिम सुनवाई होगी। वह कई महीनों से सार्वजनिक रूप से दिखाई नहीं दिए थे और उनके समर्थकों ने उनके हालचाल को लेकर चितां जाहिर की थी।
जज ने सुनवाई में तीन महीने की देरी किए जाने के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया। इसके बाद असांजे ने कहा कि वह अदालत की कानूनी बारीकियों को नहीं समझते है। उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायसंगत नहीं है, क्योंकि अमेरिकी सरकार के पास असीमित संसाधन हैं, जबकि उनके पास अपने वकीलों के लिए या प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी लड़ाई को तैयार करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों तक की पहुंच नहीं है, और वह लंदन के बाहरी क्षेत्र में स्थित बेलमार्श जेल तक ही सीमित है।
Source: International