पाक से वीके सिंह, पूंछ सीधी करने में लगता वक्त

पाक से वीके सिंह, पूंछ सीधी करने में लगता वक्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली
पाकिस्तान की तरफ से बार-बार संघर्षविराम उल्लंघन पर पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने कहा कि कई बार पूंछ सीधी करने में वक्त लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार रहती है। बता दें कि हाल ही में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में कुपवाड़ा में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए थे जबकि एक नागरिक की मौत हो गई थी। इसके बाद रविवार को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया।

पत्रकारों के सवालों पर वीके सिंह ने कहा, ‘आ जाएगा… कई बार पूंछ सीधी करने में समय लगता है।’ उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर सेना हमेशा मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहती है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना हमेशा तैयार रहती है। जब भी जरूरत पड़ती है वे कार्रवाई करते हैं और जिससे दुश्मन को नुकसान पहुंचता है।’

पढ़ें:

‘पाकिस्तान की झूठ बोलने की आदत गई नहीं है’
पाकिस्तान और उसकी सेना पर तंज कसते हुए वीके सिंह ने कहा, ‘1965 में वे (पाकिस्तान) रेडियो झूठिस्तान चलाते थे। उनकी यह आदत अभी तक गई नहीं है, इसलिए वो जो कह रहे हैं कहने दीजिए। हमारी सेना ने जो आपको बताया है वह ही सच है।’

‘हमारी सेना समय-समय पर एलओसी पर कार्रवाई करती रहती है’
वीके सिंह ने कहा, ‘जैसा कि हमारे सेनाध्यक्ष ने कहा है कि सीमा पार की हरकतों को रोकने के लिए और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हमारी भारतीय सेना समय-समय पर एलओसी पर कार्रवाई करती है। इस कार्रवाई का परिणाम भी आपको बता दिया गया है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारी सेना हमेशा कार्रवाई के लिए तैयार रहती है जब भी जरूरत होती है ताकि सीमा पार से उल्लंघन और अप्रत्यक्ष युद्ध को रोका जा सके।’

पढ़ें:

‘पाकिस्तान ने अपने जवानों के शव ले जाने से इनकार कर दिया था’
पूर्व आर्मी चीफ ने कहा कि करगिल युद्ध में पाकिस्तान ने अपने मारे गए जवानों के शव ले जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी (बीजेपी) हरियाणा और महाराष्ट्र में बहुमत के साथ सरकार बना रही है।

Source: National

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.