नहाते वक्त करें पेशाब…लोगों को गजब सलाह
ओस्लो
दुनियाभर में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए नॉर्वे ने पानी बचाने की गजब तरकीब निकाली है। पानी बचाने के लिए नॉर्वे ने अपने लोगों को सलाह दी है कि वह शॉवर लेने के दौरान पेशाब करें, इससे फ्लश के दौरान खराब होनेवाला पानी बचेगा। ओस्लो (नोर्वे की राजधानी) काउंसिल के अधिकारियों ने यह बात कही है।
दुनियाभर में पानी का संकट बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए नॉर्वे ने पानी बचाने की गजब तरकीब निकाली है। पानी बचाने के लिए नॉर्वे ने अपने लोगों को सलाह दी है कि वह शॉवर लेने के दौरान पेशाब करें, इससे फ्लश के दौरान खराब होनेवाला पानी बचेगा। ओस्लो (नोर्वे की राजधानी) काउंसिल के अधिकारियों ने यह बात कही है।
ओस्लो के वाटर और सीवर एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि नॉर्वे, डेनमार्क से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करता है। उन्होंने कहा कि हमें पानी बर्बाद होने से रोकना चाहिए और नहाने के दौरान पेशाब करना चाहिए। यह एक अच्छा तरीका है।
इसके साथ-साथ नहाने के दौरान ही दांत साफ करने की भी सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि हमें शॉवर लेने के दौरान ही अपने दांत साफ करने चाहिए। अधिकारी के मुताबिक यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है क्योंकि यहां का नगर निगम पानी साफ करने के लिए काफी बिजली खर्च करता है। लोगों को यह भी सलाह दी गई है कि जब गार्डन में पानी देना हो तभी डिशवॉशर और वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल करें।
Source: International