ट्रंप पलटे, उनके रिजॉर्ट में नहीं होगी जी7 बैठक
हर तरफ से आलोचनाओं के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जी7 शिखर सम्मेलन को अपने रिजॉर्ट में करने की योजना को रद्द कर दिया है। यह वार्ता अगले साल होनी थी। ट्रंप का प्लान था कि इसे उनके गॉल्फ रिजॉर्ट पर किया जाए। यह रिजॉर्ट फ्लॉरिडा में स्थित है।
ट्रंप ने इस प्लान को कैंसल करते हुए अपने विरोधियों और मीडिया को निशाने पर लिया। इससे पहले तक वाइट हाउस ने दावा किया था कि इस स्थान पर सम्मेलन आयोजित करने का खर्चा अन्य जगहों के मुकाबले आधा होगा। वहीं आलोचकों का कहना था कि राष्ट्रपति स्वयं के लिए बड़े अनुबंध हासिल करने को लेकर अपने कार्यालय का ऐसे कार्यों के लिये उपयोग कर रहे हैं। अमेरिका के कई सांसदों ने इसका विरोध किया था। इसी रिजॉर्ट पर राष्ट्रपति ट्रंप ने 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता करवाई थी।
कार्यक्रम के विरोध में वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा था, ‘अमेरिकी इतिहास में इस प्रकार का निर्णय देखने को नहीं मिलता। राष्ट्रपति अपने इस कार्यालय का उपयोग स्वयं के लिए बड़े अनुबंध हासिल करने में किया है।’ गार्जियन न्यूज में लिखा गया था कि भ्रष्टाचार निरोधक समूह ने इस कदम का विरोध किया है।
बता दें कि 46वां जी7 शिखर सम्मेलन 10 से 12 जून को होना है। जी7 दुनिया के सबसे बड़े विकसित देशों का समूह है। इसके सदस्य देश फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा हैं।
Source: International