ब्रेग्जिट: ब्रिटिश PM पर हो सकती है अवमानना
ब्रिटेन के मंत्रियों ने जोर देकर कहा कि 31 अक्टूबर तक हर हाल में यूरोपीय संघ से ब्रिटेन अलग हो जाएगा। हालांकि, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने संसद में नए करार पर बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क को हस्ताक्षर रहित पत्र भेजा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ मंत्री माइकल गोव ने स्काई न्यूज से कहा कि सरकार के पास 31 अक्टूबर तक ईयू छोड़ने के लिए साधन व क्षमता है। गोव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री का निश्चय पक्का है और सरकार की दृढ़ नीति समय सीमा के तहत उसे पूरा करना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि यूरोपीय संघ हमें छोड़ना चाहता है, हम जानते हैं कि हमारे पास एक डील है, जो हमें छोड़ने की अनुमति देता है।’
इसी तरह से गोव के सहयोगी विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने बीबीसी से कहा कि ब्रसेल्स के साथ एक नए को हासिल करके जॉनसन ने संदिग्धों को गलत साबित किया है और उन्हें विश्वास है कि ब्रिटेन हैलोवीन तक ईयू छोड़ देगा।
‘जॉनसन को करना पड़ेगा अवमानना का सामना’
वहीं ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को विपक्ष ने रविवार को ‘जिद्दी बच्चा’ करार दिया। विपक्षी लेबर पार्टी ने जॉनसन को चेतावनी दी है कि अपनी इस गतिविधि को लेकर उन्हें संसद और संभवत: अदालत की अवमानना का सामना करना पड़ सकता है।
लेबर पार्टी के शैडो चांसलर ने कहा, ‘उन्हें संसद की या अदालत की अवमानना का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि वह स्पष्ट रूप से पहले पत्र को महत्वहीन कर रहे हैं और उस पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘वह एक जिद्दी बच्चे की तरह व्यवहार कर रहे हैं। संसद ने एक फैसला लिया है, उन्हें इसका पालन करना चाहिए और पहले पत्र के विरोधाभास में दूसरा पत्र भेजे जाने के बारे में मेरा मानना है कि यह संसद और अदालत के फैसलों के खिलाफ है।’
शनिवार को भेजे पत्र में क्या था
शनिवार रात यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डॉनल्ड टस्क को भेजे हस्ताक्षर रहित पत्र में कहा गया है, ‘ब्रिटेन यह प्रस्ताव करता है कि यह (विस्तार) अवधि 31 जनवरी 2020 को रात 11 बजे समाप्त हो जाएगी। अगर पार्टियां इस तारीख से पहले संशोधन करने में सक्षम रहीं तो सरकार यह प्रस्ताव करती है कि उस अवधि को उससे पहले समाप्त कर दिया जाए।’
Source: International