चिलीः किराया वृद्धि बना आपातकाल की वजह
चिली में मेट्रो के किराये में वृद्धि की घोषणा के वक्त शायद ही यह सोचा गया होगा कि आपातकाल लागू करने की नौबत आ जाएगी। किराए में वृद्धि के बाद हिंसक प्रदर्शन होने लगे जिसके एक दिन बाद ही राष्ट्रपति ने शुक्रवार आधी रात को आपातकाल लागू करते हुएसुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी सेना को सौंप दी।
राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने कहा, ‘मैंने आपातकाल की घोषणा कर दी है और हमारे देश के आपातकालीन कानून के प्रावधानों के अनुसार, मेजर जनरल जेवियर इटुरियागा डेल कैंपो को राष्ट्रीय रक्षा प्रमुख नियुक्त किया है।’ उन्होंने कहा कि आपातकाल लगाने का मकसद बहुत सरल लेकिन बहुत गंभीर है। वह सैंटियागो के निवासियों के लिए सार्वजनिक व्यवस्था और शांति सुनिश्चित करना है।
प्रदर्शन में मेट्रो को क्षति
सैंटियागो में प्रदर्शनकारियों की शुक्रवार को शहर के कई हिस्सों में दंगा पुलिस के साथ झड़प हुई और कई स्टेशनों पर हमलों के बाद मेट्रो सेवा को बंद कर दिया गया। शहर में कई जगहों पर हुई हिंसा के दौरान करीब 16 बसों को आग लगा दी गई और एक दर्जन मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
रोकना पड़ा स्पोर्ट्स इवेंट
आपातकाल शुरुआती तौर पर 15 दिनों के लिए लगाया गया है और इस दौरान गतिविधियों और सभा करने पर प्रतिबंध रहेगा। आपातकाल के कारण, नैशनल फुटबॉल असोसिएशन ने इस सप्ताहांत के मैचों को रद्द कर दिया है। जनरल इटुरियागा ने कहा कि सेना 70 लाख आबादी वाले शहर के संकटग्रस्त स्थलों पर गश्त करेगी, लेकिन वर्तमान में कर्फ्यू नहीं लगाएगी।
Source: International