FATF ने संदिग्ध सूची से श्रीलंका को किया बाहर
कोलंबो
आंतकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन एफएटीएफ ने श्रीलंका को संदिग्ध सूची से बाहर कर दिया है। मीडिया में आई खबर में यह बात कही गई है। ‘कोलंबो गजट’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार श्रीलंका अब वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की वैश्विक धन-शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण (एएमएल/ सीएफटी) अनुपालन की जारी प्रक्रिया के तहत निगरानी में नहीं होगा।
आंतकवाद के वित्तपोषण पर नजर रखने वाले अंतरराष्ट्रीय संगठन एफएटीएफ ने श्रीलंका को संदिग्ध सूची से बाहर कर दिया है। मीडिया में आई खबर में यह बात कही गई है। ‘कोलंबो गजट’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार श्रीलंका अब वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की वैश्विक धन-शोधन और आतंकवाद के वित्तपोषण (एएमएल/ सीएफटी) अनुपालन की जारी प्रक्रिया के तहत निगरानी में नहीं होगा।
खबर के अनुसार एफएटीएफ ने शुक्रवार को पैरिस में संपन्न हुई अपनी पांच दिवसीय बैठक के बाद कहा कि श्रीलंका ने रणनीतिक एएमएल/सीएफटी कमियों को दूर करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है।
पैरिस स्थित संगठन एफएटीएफ ने अक्टूबर 2016 में घोषणा की थी कि श्रीलंका आतंकी वित्तपोषण को लेकर उसके अंतरराष्ट्रीय सहयोग समीक्षा समूह (आईसीआरजी) की निगरानी में होगा, जो श्रीलंका में एएमएल/सीएफटी की प्रभावशीलता का आकलन करेगा। श्रीलंका को अक्टूबर 2017 में संदिग्ध सूची (ग्रे लिस्ट) में शामिल किया गया था।
Source: International