ब्रेग्जिट पर मतदान के लिए तैयार ब्रिटिश सांसद
ब्रिटेन के सांसद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ब्रेग्जिटसौदे पर ऐतिहासिक मतदान करने के लिए शनिवार को एकत्र हुए। इस फैसले के तहत ब्रिटेन इस महीने यूरोपीय संघ से बाहर हो जाएगा या देश एक बार फिर नयी अनिश्चितता में घिर जाएगा। हाउस ऑफ कॉमन्स 1982 के बाद से पहली बार शनिवारीय बैठक करने जा रहा है जहां जॉनसन द्वारा गुरुवार को यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ ब्रेग्जिटके संबंध में हुए समझौते की शर्तों पर चर्चा होगी।
विपक्षी दलों ने खारिज किया जॉनसन का प्रस्ताव
विपक्षी दलों और उत्तरी आयरलैंड के जॉनसन के अपने सहयोगियों ने इस सौदे को खारिज किया है, लेकिन प्रधानमंत्री और उनकी टीम ने सांसदों का समर्थन हासिल करने के लिए पिछले 48 घंटों में अथक प्रयास किए हैं। मतदान में किस पक्ष में मत डाल जाएंगे यह बिलकुल भी साफ नहीं है। जॉनसन ने आगाह किया है कि उनका सौदा इस जटिल ब्रेग्जिटप्रक्रिया से बाहर निकलने का सबसे बेहतरीन तरीका है। इस पेचीदा प्रक्रिया के चलते ब्रिटेन 2016 से राजनीतिक संकट में घिरा हुआ है।
पढे़ं : ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने डील को बताया बेहतरीन सौदा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ‘मैं जिसकी वकालत कर रहा हूं, उससे बेहतर कोई परिणाम नहीं हो सकता।’ जॉनसन ने इसे पूरे ब्रिटेन के लिए बेहतरीन सौदा बताया है। डील से उत्साहित जॉनसन ने कहा है कि अब ब्रिटेन को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और हम दुनियाभर के देशों के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित कर पाएंगे। यूरोपीय संघ के 28 नेताओं की बैठक से पहले यूरोपीय यूनियन के अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘जहां चाह है वहां डील है। हम एक हैं। यह यूरोपीय संघ और ब्रिटेन दोनों के लिए निष्पक्ष और संतुलित समझौता है।’
पढ़ें : ब्रेग्जिटमें मुश्किलें अब भी
– पूर्व PM टरीजा मे से जिन समझौतों पर सहमति बनी थी, उनके आधार पर ब्रिटिश संसद से डील को पास कराना अब भी बड़ी चुनौती है।
– ब्रेग्जिटपर सहमति के लिए ब्रिटेन के सामने अब उत्तरी आयरलैंड की ओर से भी चुनौती है। ब्रेग्जिट के बाद आयरलैंड 2 हिस्सों में होगा जिसमें एक पर ब्रिटेन और दूसरे पर ईयू का अधिकार होगा। इसका मतलब है कि बॉर्डर पर उत्पादों की चेकिंग होगी, जिसके लिए दोनों में से कोई पार्टी सहमत नहीं है।
बैकस्टॉप पॉलिसी के तहत यह व्यवस्था है कि बॉर्डर फिलहाल खुले रहें और यूरोपियन यूनियन के लिए सिंगल मार्केट बैकडोर नहीं बनेंगे।
इनपुट : भाषा से
Source: International