नोटबंदी को लेकर संसद में काला दिवस मनाएगा विपक्ष
नई दिल्ली: सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद के दोनो सदनों में गुरुवार को विपक्ष का हंगामा जारी रह सकता है. बुधवार को सरकार और विपक्ष के नेताओं के बीच गतिरोध खत्म करने के लिए बातचीत भी हुई.
विपक्षी दल गुरुवार की सुबह 9.30 फिर बैठक करेंगे जिसमे आगे का रुख तय किया जाएगा. उधर विपक्ष ने यह भी घोषणा की है कि नोटबंदी का एक महीना पूरा होने पर विपक्षी दल संसद में काला दिवस मनाएंगे. विपक्षी दलों के सांसद काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे.
नोटबंदी के मुद्दे पर लोकसभा में सोमवार को नियम 193 के तहत शुरू हुई चर्चा बुधवार को भी आगे नहीं बढ़ पाई. विपक्ष लोकसभा में मतविभाजन के प्रावधान वाले नियम के तहत बहस कराने की मांग कर रहा है.
राज्यसभा में गुरुवार को पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. नोटबंदी पर राज्यसभा में शुरु हुई चर्चा शुरु हो सकती है. गौरतलब है कि विपक्ष लगातार मांग कर रहा है कि नोटबंदी के चर्चा के दौरान पीएम राज्यसभा में मौजूद रहें और चर्चा पर जवाब दें.
हालांकि सराकर पहले ही पीएम द्वारा माफी मांगे जाने की विपक्ष की मांग को खारिज कर चुका है. वित्त मंत्री जेटली ने भी बुधवार को विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा कि चर्चा करा ली जाए सरकार हर बात का जवाब दने के लिए तैयार है.