राष्ट्रगान न बजने पर हॉकी टीम की कैप्टन ने नहीं देखी फिल्म
हरिद्वार. फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले से उत्साहित भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान वंदना कटारिया गुरुवार को निराशा का सामना करना पड़ा. वह हरिद्वार के एक सिनेप्लेक्स में परिवार समेत फिल्म देखने पहुंची थी, लेकिन सिनेमाघर में राष्ट्रगान बजा ही नहीं.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि देशभर के सभी सिनेमाघरों में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजेगा. साथ ही राष्ट्रध्वज भी अनिवार्य रूप से स्क्रीन पर दिखाना होगा.
बुधवार को हरिद्वार पहुंची वंदना कटारिया गुरुवार को जब परिवार समेत सिडकुल क्षेत्र में फिल्म डियर जिदगी देखने पहुंची तो उन्हें आदेश अमल में आते नहीं दिखे. वंदना के मुताबिक राष्ट्रगान के बिना ही फिल्म को शुरू कर दिया गया.
उन्होंने सिनेप्लेक्स के हेड संजीव कुमार से जानकारी मांगी तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश प्राप्त नहीं होने का हवाला दिया. इससे नाराज वंदना ने उन्हें नसीहत दे डाली कि अपने देश के राष्ट्रगान व तिरंगे का सम्मान करने के लिए न्यायालय के आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं. फिल्म देखे बगैर वंदना वहां से लौट आई.