दस दिवसीय विदेश यात्रा से मुख्यमंत्री आज लौटेंगे स्वदेश : डॉ. रमन सिंह

दस दिवसीय विदेश यात्रा से मुख्यमंत्री आज लौटेंगे स्वदेश : डॉ. रमन सिंह
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह संयुक्त राज्य अमेरिका के दस दिवसीय प्रवास के बाद कल 05 दिसम्बर को स्वदेश लौटेंगे। वे दोपहर 2.45 बजे नई दिल्ली के अन्तर्राष्ट्रीय विमान तल पहुंचेंगे। डॉ. सिंह अगले दिन 06 दिसम्बर को नई दिल्ली से सवेरे 8.15 बजे नियमित विमान द्वारा रवाना होकर 10 बजे रायपुर लौट आएंगे। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी उद्यमियों और निवेशकों को छत्तीसगढ़ की खूबियों की जानकारी देकर राज्य में उद्योग लगाने के लिए आमंत्रित करना मुख्यमंत्री के इस सरकारी व्यापार मिशन का मुख्य उद्देश्य था। डॉ. सिंह के नेतृत्व में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल भी अमेरिका प्रवास पर था। मुख्यमंत्री ने 29 नवम्बर को न्यूयार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रवासी भारतीयों और विभिन्न कम्पनियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। इसी तरह 30 नवम्बर को उन्होंने न्यूयार्क स्थित भारतीय दूतावास में अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन में 80 से ज्यादा अमेरिकी उद्योगपतियों को सम्बोधित किया। डॉ. सिंह ने उन्हें छत्तीसगढ़ में सूचना प्रौद्योगिकी, स्मार्ट सिटी और अधोसंरचना विकास, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्रतिरक्षा उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, सौर ऊर्जा, जैव-प्रौद्योगिकी जैसे नॉन-कोर सेक्टर के उद्योगों के लिए व्यापक संभावनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री एक दिसम्बर को शिकागो प्रांत के वेस्टीन शहर में भी छत्तीसगढ़ निवेशक संगोष्ठी में शामिल हुए। उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान इंटरनेट सर्च इंजन गूगल के अन्तर्राष्ट्रीय मुख्यालय का भी अध्ययन दौरा किया। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सेन फ्रांसिस्को में भी अमेरिका-भारत व्यापार परिषद ने छत्तीसगढ़ निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें तीन बड़े व्यापारिक समझौते (एम.ओ.यू.) छत्तीसगढ़ सरकार के साथ किए गए। इन समझौतों के अनुसार स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, वाधवानी फाउंडेशन और स्पिंटा-ग्लोबल एक्सलेरेटर कम्पनी द्वारा छत्तीसगढ़ में निवेश किया जाएगा।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.