11 जजों की फुल बेंच ने पटना HC के जज राकेश कुमार के आदेश को किया निरस्त

11 जजों की फुल बेंच ने पटना HC के जज राकेश कुमार के आदेश को किया निरस्त
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

पटना : पटना हाईकोर्ट की 11 सदस्यीय पीठ ने गुरुवार को इसी हाईकोर्ट के जस्टिस राकेश कुमार के गुरुवार के आदेश पर रोक लगा दी है। साथ ही उनके अदालती कामकाज पर भी रोक लगा दी गई। जस्टिस राकेश कुमार ने बुधवार को पूर्व आईएएस अधिकारी केपी रमैया की अग्रिम जमानत पर सुनवाई करते हुए भ्रष्टाचार को लेकर तल्ख टिप्पणियां की थीं। उन्होंने न्यायपालिका की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए थे। साथ ही यहां तक कहा था कि लगता है हाईकोर्ट प्रशासन भ्रष्ट न्यायिक अधिकारियों को संरक्षण देता है।

हाईकोर्ट के 11 सदस्यीय जजों की लार्जर बेंच ने जस्टिस राकेश कुमार आदेश को सस्पेंड रखने का आदेश दिया। साथ ही आदेश की प्रति किसी को भी नहीं भेजने के लिए कहा। इसके अलावा इस पूरे प्रकरण को प्रशासनिक प्रक्रिया के लिए मुख्य न्यायाधीश के समक्ष पेश करने का आदेश दिया। गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही, जस्टिस विकास जैन, जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह, जस्टिस प्रभात कुमार झा, जस्टिस अंजना मिश्रा, जस्टिस आशुतोष कुमार, जस्टिस बीरेंद्र कुमार, जस्टिस विनोद कुमार सिन्हा, जस्टिस डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय, जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद तथा जस्टिस एस कुमार की लार्जर बेंच ने मामले पर सुनवाई की।

जस्टिस राकेश ने क्या दिया था आदेश
जस्टिस राकेश ने जजों के बंगलों की साज-सज्जा के नाम पर बेवजह करोड़ों रुपये खर्च किए जाने का भी मुद्दा उठाया था। स्टिंग ऑपरेशन में घूस लेते दिखाए गए कर्मियों के खिलाफ सीबीआई जांच तथा अंतरिम जमानत दिये जाने की जांच जिला जज से करने का आदेश दिया था। आदेश की प्रति देश के प्रधान न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम, पीएमओ, केंद्रीय कानून मंत्रालय तथा सीबीआई निदेशक को भेजने का आदेश दिया था।

आदेश देखने के बाद दोबारा बैठी लार्जर बेंच
इस आदेश को लेकर हाईकोर्ट ने 11 जजों की लार्जर बेंच का गठन किया गया। गुरुवार को लार्जर बेंच ने जैसे ही सुनवाई प्रारंभ की वैसे ही हाईकोर्ट के कई सीनियर वकील जस्टिस राकेश कुमार के खिलाफ बोलने लगे। किसी ने उन्हें घमंडी कहा तो किसी ने जिद्दी करार दिया। इसी बीच लार्जर बेंच को बताया गया कि जस्टिस राकेश कुमार का आदेश हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही लार्जर बेंच कोर्ट से यह कहते हुए उठ गई कि आदेश देखकर कोर्ट अपना निर्णय देगा। करीब आधा घंटा बाद लार्जर बेंच फिर बैठी और खुली अदालत में अपना आदेश लिखवाना शुरू किया।

पहले सिंगल बेंच में सुनवाई से रोका था
हाईकोर्ट प्रशासन ने मुख्य न्यायाधीश की ओर से एक आदेश जारी कर जस्टिस राकेश कुमार के अदालती कामकाज पर फिलहाल रोक लगा दी है। पहले बुधवार देर रात हाईकोर्ट प्रशासन ने नोटिस जारी कर जस्टिस कुमार को सिंगल बेंच में सुनवाई करने से रोकने की जानकारी दी थी मगर गुरुवार सुबह में एक अन्य आदेश जारी कर कहा गया कि उन्हें खंडपीठ में भी मामले पर सुनवाई नहीं करनी है।

न्यायपालिका की प्रतिष्ठा व गरिमा लोगों की नजर में गिरी है : चीफ जस्टिस
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एपी शाही ने कहा कि जस्टिस राकेश कुमार ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर एक निष्पादित मामले में आदेश पारित कर अनैतिक कार्य किया है। कानून ने जो अधिकार नहीं दिया है उसको खुद अधिकार मानकर स्वतः केस को अपने यहां सूचीबद्ध कर सुनवाई करना और आदेश पारित करना सही नहीं है।

जस्टिस राकेश प्रकरण पर वकील भी दो फाड़, नारेबाजी
इस पूरे प्रकरण पर वकील भी दो फाड़ दिखे। वकीलों का एक ग्रुप जस्टिस राकेश कुमार के पक्ष में न्याय कक्ष के बाहर नारेबाजी करते दिखा तो दूसरा पक्ष उनके खिलाफ बोलते दिखा। हालांकि वकीलों का एक बड़ा समूह न्यायपालिका को बचाने के लिए वकीलों को आगे आने की बात करता रहा। वहीं राजनीतिक पार्टी के वकील अपनी-अपनी पार्टियों के हिसाब से बोलते रहे थे।

(साभार : लाइव हिंदुस्तान )

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *