मुख्यमंत्री ने अमेरिकी निवेशकों को सम्बोधित किया

मुख्यमंत्री ने अमेरिकी निवेशकों को सम्बोधित किया
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अमेरिका प्रवास के दौरान शिकागो में विभिन्न कम्पनियों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ में पूंजी निवेश के लिए आमंत्रित किया। डॉ. सिंह ने आज वहां ब्लूम कम्पनीज एलएलसी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) श्री मैथ्यू तरानिल से मुलाकात कर उनके साथ छत्तीसगढ़ में अधोसंरचना के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं के बारे में गहन विचार-विमर्श किया । छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, व्यापार और उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, उद्योग विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल और छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा शामिल थे।

अधिकारियों ने शिकागो में देखा डिजिटल स्टार्टअप ‘1871-तकनीकी और उद्यमिता विकास केन्द्र’
छत्तीसगढ़ से अमेरिका गए व्यापार मिशन के प्रतिनिधि मंडल ने आज शिकागो में डिजिटल स्टार्टअप ‘1871-तकनीकी और उद्यमिता विकास केन्द्र’ का भ्रमण किया। इस केन्द्र की स्थापना शिकागो के डिजिटल स्टार्टअप बिजनेस समुदाय को तकनीकी, आर्थिक और व्यापार संबंधी सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए की गयी है। इस केन्द्र में तेजी से विकास की संभावना वाले लगभग चार सौ डिजिटल स्टार्टअप प्रारंभिक अवस्था में काम कर रहे हैं। प्रतिनिधि मंडल ने इस केन्द्र के मुख्य ऑपरेशनल अधिकारी (सीओओ) श्री टॉम एलेजेण्डर और उपाध्यक्ष सुश्री जेनी रेडी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप समुदाय के लिए बेहतर सहयोगी पर्यावरण तंत्र विकसित करने तथा स्टार्टअप बिजनेस को छत्तीसगढ़ में सफल बनाने के उपायों के बारे में  विचार-विमर्श किया। प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्र का अवलोकन किया और स्टार्टअप के लिए वहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश के मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, व्यापार और उद्योग विभाग के सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, उद्योग विभाग के संचालक श्री कार्तिकेय गोयल और छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री सुनील मिश्रा शामिल थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.