फसल बीमा योजना के तहत 88 करोड़ रुपये किसानों को किया जायेगा वितरित
सिवनी: भारतीय कृषि बीमा कम्पनी लिमिटेड से राष्ट्रीय कृषि बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2015 की फसल नुकसानी के संबंध में जिले के 53 हजार 612 कृषकों को 88.25 करोड़ राशि का बीमा दावा वितरित किया जायेगा. कृषकों को बीमा राशि के प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम जिला स्तर पर 10 दिसंबर को पॉलीटेक्निक ग्राउन्ड में आयोजित किया जा रहा हैं.
कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा. इस अवसर पर जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी आयोजित कर प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना एवं नवीन कृषि तकनीकों की जानकारी से कृषकों को लाभांवित किया जायेगा. मेले में कृषि से संबंधित अन्य विभागों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. इसी कार्यक्रम में किसानों की आय 5 वर्षो में दुगुनी करने के संबंध में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी जायेगी.