हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करेंगे पीएम मोदी
नयी दिल्ली : हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन आज से अमृतसर में शुरू हो रहा है. इस सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में 14 देशों के विदेश मंत्री जुटेंगे. ज्ञात हो कि यह सम्मेलन ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत -पाकिस्तान के बीच रिश्ते तनावपूर्ण है. हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में कल नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भी पहुंचेगे. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगा. इस्लामाबाद में हुए पिछले हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन के अवसर पर दोनों देशों के बीच वार्ता शुरू करने पर सहमति हुई थी, लेकिन इस वर्ष जनवरी में पठानकोट हमले के कारण यह संभव नहीं हो सका, कश्मीर के घटनाक्रमों और उरी में सैनिक शिविर पर हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में और अधिक तनाव आ गया.
सरताज अजीज ने एक चैनल के साथ बातचीत में कहा था कि ‘अगर भारत चाहेगा, तो पाकिस्तान हार्ट ऑफ एशिया कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करने के लिए तैयार है,’ लेकिन बातचीत में उन्होंने कश्मीर का राग फिर अलापा. उन्होंने कहा, ‘ कि दोनों देशों के बीच जो अभी के हालात हैं, वह पहले भी रहे. दहशतगर्दी का मसला एक है, लेकिन बुनियादी मसला वह कश्मीर का मसला है. कश्मीर मसले पर नतीजे तक पहुंचने वाली बात करना चाहते हैं.’