गरीबों की आह और अमीरों की वाह न ले पुलिस : साहू

गरीबों की आह और अमीरों की वाह न ले पुलिस :  साहू
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर : बिलासपुर जिले के प्रभारी और गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी बनायें कि अपराधियों के मन में भय और जनता के मन में सम्मान रहे। उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों को गरीबों की आह और अमीरों की वाह कभी नहीं लेनी चाहिये। पुलिस महकमे को गरीब और कमजोर तबके के प्रति ज्यादा संवेदनशील होना पड़ेगा। गरीब और पीडि़त व्यक्ति की मदद करके आपको भी संतुष्टि मिलेगी। पीडि़त व्यक्ति थाना आकर तभी अपनी पीड़ा बता पायेगा जब पुलिस उससे नरम व्यवहार करेगी। उन्होंने सट्टा और नशे के कारोबार पर सख्ती से लगाम लगाने के निर्देश दिये।
श्री साहू ने कहा कि पुलिस कल्याण निधि के फंड का उपयोग छोटे कर्मचारियों की मदद के लिए करें। यदि आवश्यक हो तो और पुलिस पेट्रोल पंप खोलने का प्रस्ताव भेजें। जिससे वेलफेयर फंड बढ़ाया जा सके। श्री साहू ने पुलिस इंटेलीजेंस सिस्टम को और मजबूत बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को मुखबिरों से काफी पुख्ता जानकारियां मिलती है। मुखबिरों के जरिये अपराधियों तक जल्द पहुंचा जा सकता है। इसे और विश्वसनीय बनाएं। बैठक में बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पांडे ने कहा कि शहर में पुलिस कार्रवाई के तुरंत बाद अवैध हुक्का बार खुल जाते हैं। जिस पर रोक लगाने की आवश्यकता है। तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि तिफरा ओवर ब्रिज संकरा होने की वजह से बहुत जाम लगता है। इसके लिये तिफरा रेलवे क्रॉसिंग फिर से आवागमन के लिये खोली जाये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि सरकंडा और सिविल लाईन थानों का क्षेत्र बहुत विस्तृत है और इन थानों में बहुत अधिक प्रकरण दर्ज हैं। दोनों थानों को विभाजित करके एक-एक और अलग थाने की आवश्यकता है। श्री अग्रवाल ने एसपी कार्यालय के लिये भी नवीन भवन की आवश्यकता बतायी है। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. शर्मा, श्री ध्रुव एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.