MH-370 प्लेन को पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश: रिपोर्ट

MH-370 प्लेन को पायलट ने जानबूझकर किया था क्रैश: रिपोर्ट
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट 370 ने 8 मार्च 2014 को कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने निर्धारित समय पर उड़ान भरी थी, लेकिन बाद में यह रेडार से गायब हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे। बाद में प्लेन के अवशेष हिन्द महासागर में पाए गए। अब इस मामले में एक पत्रिका द्वारा हैरान कर देने वाली जानकारी दी गई है। दावा किया गया है कि विमान को उसे संभाल रहे पायलट जाहिरी अहमद शाह ने जानबूझकर क्रैश किया था।

पत्रिका द अटलांटिक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाह अवसाद की स्थिति से गुजर रहा था। उसकी निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं था। वह दो मॉडल्स को लेकर दीवाना था, जिनकी तस्वीरें उसने इंटरनेट पर देखी थीं। वहीं एयर होस्टेस के साथ संबंधों के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ चुकी थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।

रिपोर्ट के लेखक ने दावा किया कि जांच में यह सामने आया है कि विमान के उपकरणों को मैन्युअली बंद किया गया था। इतना ही नहीं पायलट पहले से ही विमान को क्रैश करने का मन बना चुका था। इसे अंजाम देने के लिए पहले वह विमान को उस ऊंचाई पर ले गया जिससे प्लेन के अंदर ऑक्सिजन की कमी हो जाती है।

मेन केबिन में ऑक्सिजन मास्क सिर्फ 15 मिनट तक सहारा दे सकते हैं। शाह के पास कॉकपिट में ऑक्सिजन होगी, इसलिए वह घंटों तक ऊंचाई पर विमान को घूमाता रहा, जिस वजह से अन्य लोग ऑक्सिजन की कमी से बेहोश हो गए और फिर उनकी मौत हो गई। यानी क्रैश से पहले ही प्लेन में सवाल सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।

बता दें कि, मामले की 495 पेजों की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र किया गया था कि प्लेन को अपने निर्धारित रूट से दूसरी ओर ले जाने के लिए कंट्रोल्स के साथ जानबूझकर छेड़छाड़ की गई थी। हालांकि, उन्होंने इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया था।

(साभार : नवभारत टाइम्स)

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.