अमेरिका,चीन के साथ व्यापार समझौते के काफी करीब

अमेरिका,चीन के साथ व्यापार समझौते के काफी करीब
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि चीन के साथ व्यापार समझौता अब बेहद करीब है और अगले चार सप्ताह में बेहद खास घोषणा की जा सकती है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी इस बारे में कहा कि दोनों पक्षों ने बेहद महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की है। ट्रंप ने यह भी कहा कि चिनफिंग के साथ शिखर सम्मेलन तभी हो सकता है, जब दोनों देश किसी सौदे पर सहमत हो जाएं।

दोनों देशों के शीर्ष अधिकारी यहां किसी सौदे पर पहुंचने को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इससे पहले दोनों देशों के अधिकारियों ने बीजिंग मे मुलाकात की थी। ट्रंप ने चीन के उप प्रधानमंत्री लिउ ही से मिलने के बाद वाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘समझौता जल्दी ही सामने आने वाला है। हम संभवत: अगले चार सप्ताह में इससे अवगत हो जाएंगे। इसमें उसके बाद दो और सप्ताह का समय लग सकता है लेकिन मुझे सच में लगता है कि आने वाले कुछ ही समय में हमें पता चल जाएगा।’

लिउ ही ने चिनफिंग का संदेश पढ़ते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार सौदे को लेकर उल्लेखनीय प्रगति हुई है। चिनफिंग ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच पिछले एक महीने में व्यापार एवं आर्थिक संबंधों को लेकर सहमति पर पहुंचने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.