अमेरिका के इस कस्बे में लोगों ने बकरी को चुना मेयर
अमेरिका के वर्मोन्ट के फेयर हैवेन टाउन में एक बकरी को मानद् मेयर का पद दिया गया है. पहली बार किसी पालतू जानवर को शहर का मेयर बनाया गया है. मेयर बनी नूबियन बकरी 3 साल की है.
अमेरिका के एक कस्बे में लोगों ने चुनाव में एक बकरी को मेयर चुना है. 2500 लोगों की आबादी वाले कस्बे को उम्मीद है कि तीन साल की बकरी उनके लिए काम करेगी. बीते मंगलवार संपन्न हुए चुनाव में लिंकन नाम की बकरी ने 16 अन्य जानवरों को हरा कर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कुत्ते और बिल्लियां भी मैदान में थे.
लिन्कन 13 वोट के साथ जीत गई. जबकि 10 वोट के साथ सैम्मी नाम का कुत्ता दूसरे स्थान पर रहा. अन्य सभी कैंडिडेट को कुल 30 वोट मिले. मेयर रहने के दौरान लिन्कन से उम्मीद की जाएगी कि वह तमाम कार्यक्रमों में शामिल हो.
कस्बे के एक निवासी गंटर ने खबर पढ़ी कि मिशिगन के ओमेना गांव ने बिल्ली को ‘शीर्ष’ अधिकारी बना दिया है, तो उन्हें एक खेल का मैदान बनाने के लिए धन जुटाने के लिए ऐसा ही चुनाव आयोजित कराने का विचार आया.