बीजेपी की वेबसाइट हैक, सर्च करने पर लिखा आ रहा है यह
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. वेबसाइट हैक करने के बाद वेबसाइट डाउन हो गई है और वह काम नहीं कर रही है.
बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट BJP.org होलेंगे तो उस पर आपको अंग्रेजी में ‘वी विल बैक सून’ लिखा आएगा. कांग्रेस की ट्विटर मैनेजर दिव्या स्पंदना सबसे पहले बीजेपी वेबसाइट की खराबी के बारे में ट्वीट करने वालों में से थीं. उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल की एक मेम का स्क्रीनशॉट साझा किया.
करीब दोपहर साढ़े ग्यारह बजे जब बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट www.bjp.org को खोला गया, तो इसमें पहले कुछ आपत्तिजनक सामग्रियां देखी गई. हालांकि, बाद में साइट डाउन हो गई और एरर का मैसेज दिखने लगा.