दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को बताया ‘दुर्घटना’
भोपाल : कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा आतंकी हमले को दुर्घटना बताकर एक बार फिर विवाद को हवा दे दिया है. दिग्विजय सिंह ने जैश ए मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले को लेकर ट्वीट में लिखा कि पुलवामा ‘दुर्घटना’ के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई Air Strike के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है.
दिग्विजय सिंह ने एक के बाद एक अपने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है, ‘हमें हमारी सेना पर, उनकी बहादुरी पर गर्व है और सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित व निकट के रिश्तेदारों को देखा है कि किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गयी “Air Strike” के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न लग रहा है.
इधर भाजपा ने भी दिग्विजय के सवाल पर पलटवार किया है, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए दिग्विज सिंह से पूछा है कि क्या राजीव गांधी की हत्या क्या थी?
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह द्वारा एक ट्वीट में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को ‘दुर्घटना’ बताए जाने पर कहा, ‘पूरे सम्मान के साथ मैं दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं, क्या राजीव गांधी की हत्या दुर्घटना थी, या आतंकवादी वारदात…?’