बाबरी विध्वंस बीजेपी सरकार की उपलब्धि: विनय कटियार
लखनऊ/बाराबंकी. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय कटियार बाराबंकी में आयोजित युवा सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस कार्यक्रम को बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से आयोजित किया गया था. जहां उन्होंने अयोध्या विवाद पर हाईकोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई और बाबरी विध्वंस को अपने मुख्यमंत्रियों की उपलब्धि बताया.
विनय कटियार ने प्रदेश में अपने तीनों मुख्यमंत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे तीनों मुख्यमंत्री हीरो हैं. किसी के शासन में व्यवस्थाएं ठीक हुईं तो किसी के शासन में ढांचा गिरा. हालांकि भाजपा हमेशा से ढांचा गिराने के लिए रामभक्तों के आक्रोश को जिम्मेदार ठहराते हुए अपना बचाव करती रही है. लेकिन अब विनय कटियार ने ढांचा गिराने को भी अपने मुख्यमंत्री की उपलब्धियों में जोड़ दिया है. उन्होंने आगे राम मंदिर बनवाने के लिए तीन सुझाव देते हुए कहा कि जल्द राम मंदिर बनेगा.
उन्होंने कहा कि हमारे यहां प्रदेश में भाजपा के तीन मुख्यमंत्री हुए हैं. वह तीनों हीरो हैं. उन्होंने अपने-अपने हिसाब से अपना-अपना पूरा काम किया है. किसी के राज में व्यवस्थाएं ठीक हुई हैं, किसी के राज में ढांचा गिरा है, आप धैर्य रखिये आगे भी होगा और मैं समझता हूं कि बहुत जल्द राम मन्दिर बनेगा.
वहीं कटियार ने अयोध्या विवाद पर दिए हाईकोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोर्ट ने रामजन्म भूमि का एक हिस्सा मुसलमानों को देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. हमने बंटवारे की बात नहीं की थी. अपील में भी बटवारे की बात नहीं की थी, लेकिन कोर्ट ने तीन हिस्से में बांट दिया. दो हिस्सा हिन्दू समाज को दे दिया और एक हिस्सा उन्होंने मुसलमानों को दे दिया, जोकि नहीं देना चाहिए था. यही सुप्रीमकोर्ट में अपील है. यह राम जन्मभूमि है. आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट से भी प्रमाण मिल चुके हैं कि यहां पर भवन है, तो सिर्फ ऐसी स्थिति में अब मुसलमानों को एक हिस्सा देकर नया झगड़ा पालना अच्छा नहीं हुआ है.