बिना इजाजत तोड़ दी मुख्यमंत्री आवास की दीवार, भड़के नीतीश कुमार
पटना. बिहार के भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. इंजीनियरों ने बिना बिहार के मुख्यमंत्री से पूछे और उनके विभाग से संपर्क किये सीएम आवास के बाउंड्री को तोड़ दिया है. बिहार में यह अपने तरह की पहली घटना है जब मुख्यमंत्री आवास की दीवार को बिना सीएम के इजाजत के गिरा दिया गया है. इस बात से नाराज नीतीश कुमार ने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों और ठेकेदारों को जमकर फटकार लगायी है. जानकारी के मुताबिक सीएम इस बात से नाराज हैं कि उनके आवास की दीवार को बिना उनकी इजाजत के कैसे तोड़ दिया गया ?
सूत्रों की माने तो आज मॉर्निंग वॉक के क्रम में टूटी हुई दीवार देखने के बाद सीएम भड़क उठे और उन्होंने भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों की जमकर क्लास लगायी. गौरतलब हो कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में रहते हैं. उसी आवास की दीवार को भवन निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा तोड़ दिया गया है. सूत्रों की माने तो दोषी अभियंताओं पर विभागीय कार्रवाई की जा सकती है.