विज्ञान के बल पर भारत बनेगा महाशक्ति : सीएम
धनबाद. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि विज्ञान के बल पर ही भारत आनेवाले समय में आर्थिक महाशक्ति बनेगा. विज्ञान के क्षेत्र में लगातार देश की शक्ति बढ़ रही है. रविवार को राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित 15वीं ज्ञान विज्ञान मेला का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं. कहा वे खुद विज्ञान के छात्र नहीं रहे हैं, लेकिन विज्ञान में उनकी काफी रुचि रही है. 21 वीं सदी विज्ञान का होगा. कहा कि जिज्ञासु प्रवृति ही विज्ञान का आधार है.
बच्चों को कभी सवाल पूछने से नहीं रोकना चाहिए. भारत का भविष्य बाल वैज्ञानिकों पर निर्भर है. इसमें अभिभावकों एवं शिक्षकों की बड़ी भूमिका है. अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के कैरियर बनाने में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करे़. इसी तरह शिक्षक भी बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दें. उन्हें विज्ञान के प्रति प्रोत्साहित करें. कहा कि वाजपेयी सरकार ने जय जवान, जय किसान के साथ जय विज्ञान का नारा दिया था.
इसके बाद नाभिकीय विज्ञान सहित कई क्षेत्रों में भारत बड़ी शक्ति बन गया है.
संस्कार युक्त शिक्षा देता है विद्या मंदिर : श्री दास ने कहा कि सरस्वती विद्या मंदिर में नैतिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है. यहां गरीब-अमीर का कोई दायरा नहीं है. सभी को एक समान शिक्षा दी जाती है. कहा कि झारखंड का भविष्य उज्जवल है. इस राज्य को समृद्धशाली बनाना है. समारोह की अध्यक्षता सांसद पशुपति नाथ सिंह ने की.