छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के क्रियान्वयन के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन
रायपुर:राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जन-घोषणा पत्र के ‘सूत्र वाक्य – छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी, गांव ला बचाना हे संगवारी’ के क्रियान्वयन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है।
इस समिति में अपर मुख्य सचिव वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, सचिव मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, सचिव कृषि विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को सदस्य बनाया गया है। यह समिति इसके क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने के साथ-साथ कार्ययोजना का परीक्षण एवं अनुमोदन करेगी तथा इसके क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों के मध्य समन्वय का कार्य करेगी।