आदिवासी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक एवं राहुल गांधी की कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत भगत की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की आवश्यक बैठक रखी गयी जिसमें 28 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास में बढ़ चढ के हिस्सा लेने एवं सभी जिला अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई। जिस प्रकार से पिछले विधानसभा चुनाव में आदिवासियों की 28 आरक्षित सीट में कांग्रेस ने विजय हासिल किया और छत्तीसगढ़ में ऐतिहासिक 68 सीट जीतकर कांग्रेस ने सरकार बनायी। सरकार बनते ही आदिवासीयों के लिये तेंदुपत्ता की परिश्रामिक राशि दुगुनी कर दी गयी, बस्तर में टाटा संयत्र के लिए ली गयी आदिवासीयों की जमीन वापस करने का आदेश किया जा रहा है।, भूपेश बघेल सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ हित एवं आदिवासी हित में लिए गये फैसलों से उत्साहित होकर आदिवासी समाज हजारां की संख्या मे राहुल गांधी के सभा मे आयेगें, और इसके साथ आगमी लोकसभा चुनाव में कार्यक्रम के दौरान प्रियंका गांधी को एक बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव बनाये जाने पर खुशी जाहिर किया गया एवं फटाके फोड़े गये। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेः-
यु.डी.मिंज, विधायक कुनकुरी, भानुप्रताप सिंह, अकदा ठाकुर, मोहित ध्रुव, जनक धु्रव, कुंदन ठाकुर, नीरज टोप्पों, राजकुमारी दीवान, आनंद टोप्पों, गणेश धु्रव, प्रताप ठाकुर, कुलदीप धु्रव, रामलखन सिंह, सी.पी. ठाकुर युधिष्ठिर, लादूराम तुमरेकी, ओमप्रकाश सिंह, राजकुमार सिंह, राजकुमार ध्रुव, सहदेव नेगी, बलराम मौर्य, एवं सभी जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित हुये।