सरकारी पार्क में नमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में अब रोकी गई भागवत कथा

सरकारी पार्क में नमाज के बाद ग्रेटर नोएडा में अब रोकी गई भागवत कथा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली : नोएडा में सरकारी पार्कों में नमाज पढ़ने की मनाही के बाद अब बुधवार को सरकारी जमीन पर होने जा रही श्रीमद्भागवत कथा को रोक दिया गया. दरअसल अधिकारियों ने पाया कि इसके लिए समुचित अनुमति नहीं ली गई थी. इससे कुछ ही दिन पहले पुलिस ने चंद निजी फर्मों से उनके मुस्लिम कर्मचारियों को यहां एक सार्वजनिक पार्क में नमाज पढ़ने से रोकने के लिए कहा था.

अधिकारियों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा के आवासीय सेक्टर 37 में नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ बुधवार को होना था. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार सुबह एक भूखंड से तम्बू, मंच और लाउडस्पीकर हटवा दिए, जिसका इसके आयोजकों ने विरोध किया. यह भूखंड प्राधिकरण का है. प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी सचिन सिंह ने बताया, ‘उन्हें कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी गई है. अगर वे इसे फिर भी करते हैं तो यह गैरकानूनी होगा.’

वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्रवाई से उसका कोई लेनादेना नहीं है. ग्रेटर नोएडा (प्रथम) के क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा ने बताया, ‘यह कार्रवाई प्राधिकरण अधिकारियों तथा प्राधिकरण से संबद्ध पुलिसकर्मियों ने की है. जिला पुलिस या स्थानीय कासना पुलिस थाने का कोई अधिकारी वहां नहीं था.’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.