मिशेल पर नस्ली टिप्पणी का समर्थन करने वाली मेयर का इस्तीफा
वाशिंगटन। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा पर नस्ली टिप्पणी का समर्थन करने वाली वेस्ट वर्जीनिया प्रांत के शहर क्ले की मेयर बेवरली वेलिंग ने इस्तीफा दे दिया है। क्ले काउंटी के आयुक्त क्रेग फिट्जवाटर ने उनके इस्तीफे की पुष्टि की है। इससे पहले मीडिया की कुछ खबरों में दावा किया गया था कि वेलिंग को उनके पद से हटा दिया गया है।
काउंटी की एक कर्मचारी पामेला आर टेलर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा था, ‘ह्वाइट हाउस में एक उत्तम दर्जे की सुंदर शालीन प्रथम महिला को देखना सुखद होगा। मैं ऊंची एड़ी की सैंडल्स में एक लंगूर को देखकर थक चुकी हूं।’ इस पर टिप्पणी करते हुए वेलिंग ने लिखा,’पैम तुमने मेरा दिन बना दिया’।
यह विवादित पोस्ट तेजी से वायरल हुआ। 85 हजार से ज्यादा लोगों ने एक ऑनलाइन याचिका पर साइन कर दोनों महिलाओं को उनके पद से हटाने की मांग की थी। गौरतलब है कि क्ले शहर में केवल 421 लोग रहते हैं। इनमें से कोई भी अश्वेत नहीं है।