‘मिशन 2019’ पर महामंथन: प्रधानमंत्री ने दिया ‘अजेय भारत-अटल भाजपा’ का नारा

‘मिशन 2019’ पर महामंथन: प्रधानमंत्री ने दिया ‘अजेय भारत-अटल भाजपा’ का नारा
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक के आखिरी दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

बैठक के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और पार्टी के लिए नया नारा दिया अजेय भारत, अटल भाजपा. उन्होंने ये नारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष झूठ पर लड़ता है मुद्दों पर नहीं लड़ता. एनडीए के ख़िलाफ़ बने महागठबंधन की कोई विचारधारा नहीं है, ना ही उनके पास कोई नेतृत्व है.

उन्होंने कहा कि एक रणनीति के तहत विपक्ष को जवाब दिया जाएगा. बीजेपी के राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि 2022 तक देश में कोई बेघर नहीं रहेगा, जातिवाद-संप्रदायवाद ख़त्म होगा और आतंकवाद को ख़त्म कर दिया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि जहां बीजेपी एक ओर मेकिंग इंडिया में लगी है वहीं कांग्रेस ब्रेकिंग इंडिया में लगी हुई है.

पार्टी कार्यकारिणी की प्रमुख बातों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा 2019 में बीजेपी पहले से भी ज़्यादा बड़ी जीत हासिल करेगी और अगले 50 साल तक सत्ता में बनी रहेगी.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि महागठबंधन के पास न तो कोई नेता और और न ही नीति। इसलिए विपक्ष बुरी तरह से हताश हो चुका है। उनका एकमात्र एजेंडा केवल मोदी को रोकने का है। वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया कि  31 अक्तूबर को मोदी गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा ‘स्टैच्यू आफ यूनिटी’ का लोकार्पण करेंगे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.