अहमदाबाद में गिरी 4 मंजिला इमारत, मलबे से तीन लोग निकाले गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अहमदाबाद में गिरी 4 मंजिला इमारत, मलबे से तीन लोग निकाले गए, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

अहमदाबाद : गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के ओढव इलाके में करीब दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी चार मंजिला दो इमारतें ढह गईं. हादसा रविवार देर शाम जीवन ज्योत सोसायटी के पास हुआ. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यहां मलबे से तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, वहीं पांच अन्य के अब भी दबे होने की आशंका है. राहत और बचाव दल फिलहाल जल्द से जल्द मलबे हटाने में जुटी हैं.

मौके पर मौजूद एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने बताया, ‘चार मंजिला बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे. मलबे में कुल 10 लोग दबे हैं. इनमें से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.’

हादसे पर गुजरात के गृहमंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने कहा कि नगर निगम, राज्य सरकार, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. गांधीनगर से एनडीआरएफ की 5 टीमें और भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि ये टीमें बचाव अभियान के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं.

जडेजा ने कहा, ‘दोनों इमारतों को अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शनिवार को उस समय खाली कराया गया था, जब उन्हें लगा कि इमारतें कभी भी गिर सकती हैं. लेकिन कुछ निवासी आज वापस आए और वे इनके ढहने के वक्त इमारत के अंदर ही थे.’

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.