मैं आज ही मरना चाहूंगा : आजम खान

मैं आज ही मरना चाहूंगा : आजम खान
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

लखनऊ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पूरे देश भर में अस्थि कलश यात्रा निकाली जा रही है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजेपयी की अस्थियों को देश की सभी नदियों में विसर्जित करने का काम हो रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी की कलश यात्रा को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने कहा कि अगर उन्हें किसी तरह पता चल जाए कि उनके मरने के बाद भी अटल बिहारी वाजपेयी की तरह ही इतना ज्यादा सम्मान मिलेगा, तो वह आज ही मरना पसंद करेंगे. हालांकि, बताया जा रहा है कि उन्होंने यह बात तंज के लहजे में कही है.

आजम खान ने अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा पर कहा कि अगर मुझे किसी तरह यह पता चल जाए कि मेरे मरने के बाद इतना ज्यादा सम्मान मिलेगा तो मैं आज ही मरना पंसद करूंगा. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सरकार ने 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी और पूर्व पीएम की अस्थियों को देश के सभी नदियों में विसर्जित करने का कार्यक्रम किया है.

अटल बिहारी वाजपेयी के संदेशों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी देश के विभिन्न इलाकों में अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है, ताकि लोगों को उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी मौका मिले और अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों को जान सकें. हालांकि, कई जगहों पर अस्थि कलश यात्रा और श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की असंवेदनशीलता भी सामने आई है, जिसमें रमन सिंह सरकार के दो मंत्री भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हंसी-ठिठोली करते नजर आए थे.

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.