राजिम के त्रिवेणी संगम में विसर्जित होंगी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां

राजिम के त्रिवेणी संगम में विसर्जित होंगी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर, कृषि और जल संसाधन मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी श्री बृजमोहन अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियां त्रिवेणी संगम राजिम में विर्सिर्जत करने के संबंध में आज राजिम के सर्किट हॉउस में अधिकारियों की बैठक ली।

बैठक में सांसद श्री चंदूलाल साहू, विधायक राजिम श्री संतोष उपाध्याय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक बजाज, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू, कलेक्टर रायपुर श्री ओ. पी. चौधरी, कलेक्टर धमतरी श्री सी.आर. प्रसन्ना तथा कलेक्टर गरियाबंद श्री श्याम धावड़े सहित तीनों जिले के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में श्री अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार 23 अगस्त को मुख्यंमत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के अस्थि विसर्जन के लिए राजिम आएंगे।

श्री अग्रवाल ने कहा कि राजिम के महानदी, पैरी और सोढूंर नदियों के संगम पर आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा के लिए मंच, पंडाल, बैरिकेटिंग, पेयजल और सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किन-किन मार्गों से जिलों से अस्थि कलश लाई जाएंगी, यह तीनों जिले के अधिकारी चर्चा कर तय कर लें।

जिन मार्गों से अस्थियां लाई जाएंगी, उन मार्गों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें। सुरक्षा की दृष्टि से नाव,मोटर बोट लाइफ जैकेट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मंच के पास अस्थि कलश रखने की व्यवस्था की जाए ताकि आम नागरिक अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दे सकें।

श्री अग्रवाल ने तीनों जिलों के लिए पार्किंग स्थल के बारे में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
कृषि मंत्री श्री अग्रवाल ने त्रिवेणी संगम में अस्थि विसर्जन के लिए विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। तीनो कलेक्टर से चर्चा के बाद उन्होंने स्थल का चयन किया और वहां आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। श्री अग्रवाल ने गरियाबंद जिले में प्रवास के दौरान राजिम में बाबा गरीबनाथ, बारूका में कचना-धुरूवा और गरियाबंद के पास भूतेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना की और जनता की सुख-समृद्धि की कामना की।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *