मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने आयुष्मान भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा की
Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

रायपुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना ’’आयुष्मान भारत कार्यक्रम’’ के छत्तीसगढ़ में क्रियान्वयन की तैयारियों की समीक्षा आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) नया रायपुर में राष्ट्रीय आयुष्मान भारत योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इन्दुभूषण ने की। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत आयुष्मान भारत के तहत गरीबों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पांच लाख रूपए तक व्यय शासन द्वारा किया जायेगा।
राष्ट्रीय आयुष्मान भारत योजना के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के तहत आयुष्मान भारत कार्यक्रम के क्रियान्वयन की तैयारियों की जानकारी राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ली। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने बताया कि राज्य में आयुष्मान भारत कार्यक्रम को क्रियान्वित करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है, इसके तहत अस्पतालों का इंपैनल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा आयुष्मान मित्रों का प्रशिक्षण तथा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हितग्राहियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देने के लिए प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है। बारिक ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत राज्य के गरीब और अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लगभग 50 लाख परिवारों को लाभान्वित किया जायेगा। योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न समितियों का गठन कर लिया गया है। बैठक में केन्द्र शासन की आयुष्मान भारत योजना के सहायक संचालक अंकुर लखेरा, स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त आर.प्रसन्ना सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Facebooktwitterredditpinterestlinkedinmail

watchm7j

Leave a Reply

Your email address will not be published.